नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं। ऐसा 63 दिनों बाद पहली बार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 86,498 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह, एक दिन में नए कोरोना केस की तादाद में 14,138 की कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 2,89,96,473 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 2,123 और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही, इस महामारी से कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 24 घंटों में 1,82,282 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए और कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हो गई। वहीं, देश में अब भी कुल 13,03,702 मरीज इलाजरत हैं।
जहां तक बात कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान की है तो देश में पिछले 24 घंटे में 33,64,476 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,61,98,726 तक पहुंच गया है। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कुल 18,73,485 नमूनों की जांच की गई और इस तरह 7 जून तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। भारत में इस वर्ष 5 अप्रैल को पहली बार नए कोरोना केस की संख्या 1 लाख को पार कर गई थी। पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 6 प्रतिशत के आसपास आ गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 26वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार और 4 मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

Previous articleअल्फा से 50 फीसदी ज्यादा संक्रामक है डेल्‍टा वेरिएंट, कोवैक्सीन इस पर करती है प्रभावी असर
Next articleजब वैक्‍सीन फ्री तो निजी अस्‍पताल में पैसे क्‍यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here