मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म का सलमान खान का दबंग अंदाज वाला कैमियो भी देखने को मिलने वाला है। फिल्म में उनकी एंट्री शानदार तरीके से होने वाली है। खबर है कि फिल्म में सलमान हेलीकॉप्टर से धांसू स्टंट करते हुए एंट्री लेंगे। इस फिल्म का सलमान के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान स्पेशल एपीयरेंस में दिखाई देंगे। इस मौके पर ‘पठान’ के लीड हीरो शाहरुख खान की मदद करते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की एंट्री उनकी फिल्म ‘टाइगर’ की थीम पर करने का फैसला किया है। फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान का ये धमाकेदार एक्शन करीब 20 मिनट दिखेगा। ‘पठान’ फिल्म के क्लाइमैक्स को दुबई के बुर्ज खलीफा पर शूट किया गया है। बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म से लंबे समय बाद पर्दे पर दिखने वाले हैं। शाहरुख ने फिल्म ‘जीरो’ के बाद कोई फिल्म नहीं की। इसके साथ ही बॉलीवुड के बादशाह और भाईजान को एक साथ एक्शन करते देखना भी खासा दिलचस्प होने वाला है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रहीं फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।

Previous articleबेटी मसाबा के दूसरी शादी का फैसले का सपोर्ट करेंगी नीना गुप्ता, कहा: मैं हमेशा साथ रहूंगी
Next articleकिसी पुरुष के कारण मुझे किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा: नीना गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here