मदरलैण्ड संवाददाता, नौतन (सीवान)

नौतन (सीवान) ।नौतन प्रखंड क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत की एक लकवा पीड़ित महिला राशन के लिए जनवितरण दुकान का चक्कर लगा रही है। लेकिन आधार नंबर गलत ऐंट्री होने के कारण दुकानदार राशन नहीं दे रहा है। बता दें कि प्रखंड के कई राशनकार्ड धारियों को डीलरों औरडाटा एंट्री ऑपरेटरों की गलती के कारण राशन नहीं मिल रहा है क्योंकि डीलरों द्वारा राशन कार्डधारकों का आधार जोड़ने के लिए उनसे उनके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड कई बार लिया गया। लेकिन अभी तक किसी भी परिवार का पूर्णतः आधार नहीं जुड़ सका है। जिसके परिणामस्वरूप राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या पूरी होने के बावजूद भी कार्डधारकों को डीलरों द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है। डीलरों द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिनका आधार जुड़ा है उन्हीं का नाम लिस्ट में दिखा रहा है और उन्हीं के हिस्से का राशन मिलेगा। वहीं मुरारपट्टी पंचायत के जगदीशपुर गाँव की लकवा की मरीज एक 67वर्षीय वृद्ध महिला खैरुल निशा के परिवार के परिवार में नौ सदस्य हैं, जबकि राशन कार्ड में छह सदस्यों का ही नाम है। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कई बार पूरे परिवार का आधार कार्ड डीलर को देने के बावजूद भी राशनकार्ड के लिस्ट में सिर्फ उस मरीज महिला का ही आधार जुड़ा है और वो आधार नंबर भी गलत है, जिससे वह असहाय महिला दो बार किसी के सहारे राशन लेने डीलर के यहाँ जाकर लौट आई। लेकिन डीलर द्वारा आधार नंबर गलत होने की बात बताकर दोनों बार महिला को बिना राशन दिये ही लौटा दिया गया। इसके बारे में डीलर ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर की गलती के कारण आधार नंबर गलत हो गया है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात कीजिये। ऐसे में जो वृद्ध महिला अपना नित्य कर्म भी अपने आप नहीं कर सकती वह किसी वरीय पदाधिकारी से कैसे संपर्क कर सकती है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी डीलरों को पॉक्स मशीन की सहायता से पुनः आधार जोड़कर सत्यापन कर यथाशीघ्र ऐसे मामलों का निपटारा करने के लिए निर्देश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड में हुई त्रुटियों की जाँच कर जल्द ही इसका निपटारा कर दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleबड़हरिया अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बना प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर 
Next articleकटिहार: 25 हजार का इनामी कुख्यात संजीत राम की हुई गिरफ्तारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here