नई दिल्ली । अमेरिका ने अफगानिस्तान के 7 अरब डॉलर फ्रीज कर दिए थे। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर सिग्नेचर कर दिए। इसके तहत 7 अरब डॉलर में से 3.5 अरब डॉलर अफगान नागरिकों पर खर्च किए जाएंगे, जबकि बाकी आधा हिस्सा उन अमेरिकी नागरिकों को मिलेगा जिनके अपने 9/11 हमले में मारे गए थे।
बाइडेन के सामने तीन विकल्प थे। पहला- फंड्स को बेमियादी तौर पर फ्रीज कर दिया जाए। दूसरा- पूरे फंड्स तालिबान हुकूमत को दे दिए जाएं और तीसरा- इन्हें 9/11 विक्टिम्स की फैमिलीज को मुआवजे के तौर पर दे दिया जाए। फिलहाल, 7 अरब डॉलर के यह फंड्स न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व में मौजूद हैं। अमेरिकी अदालत बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन की अपील पर तीन बार सुनवाई और फैसला टाल चुकी है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए फंड्स इस तरह मुहैया कराए जाएंगे कि इसका कोई भी हिस्सा तालिबान हुकूमत के हाथ न लगे। अमेरिका के ऊपर दबाव था कि वो अफगानिस्तान के चार करोड़ लोगों की मुसीबतों के मद्देनजर फंड्स रिलीज करे। अमेरिका ने ये साफ कर दिया है कि तालिबान को अपने तमाम वादे पूरा करने होंगे। खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा से जुड़े।
9/11 विक्टिम्स की फैमिलीज अमेरिकी सरकार से मुआवजे की मांग कर रही हैं।