रायपुर,। विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोकपुर में 21 नवम्बर को संगोष्ठी (सम्मेलन) का आयोजन किया गया। सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव श्रीमती गीतांजलि गजभिये के मार्गदर्शन में शासन के गाइडलाईन अनुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू द्वारा आदान सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 7 मछुआरों को मोटर साइकिल सह ऑइस बाक्स का वितरण किया गया। साथ ही 10 ऑइस बाक्स एवं 16 नायलोन जाल किसानों को प्रदान किया गया। विभागीय योजना अंतर्गत सिंचाई जलाशय सुखानाला में मत्स्य बीज फिंगर लिंग संचयन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच एवं उपसरपंच तथा जनप्रतिनिधि के साथ सहायक मत्स्य अधिकारी बेमेतरा डिंडोरे, प्रक्षेत्र प्रभारी एवं सहायक मत्स्य अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, मत्स्य निरीक्षक अरविंद रजक, शरद मिश्रा एवं संदीप साहू उपस्थित थे।
पंकज/किसुन/22 नवंबर 2020
तक किया जाएगा। संशोधन एवं नए नाम जोडऩे के बाद 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे युवा, जो एक जनवरी 2021 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।














