मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – अररिया प्रखंड अंतर्गत बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद मुक्त करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।गुरुवार को उवि बरदाहा मे चौदह दिन क्वारन्टाइन अवधि पूरा करने वाले 74 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर शपथ पत्र भरवाकर अगले दस के लिए होम क्वारंटाइन मे रहने का निर्देश देकर मुक्त कर दिया गया।शुक्रवार को प्रोबाउवि बरदाहा से भी 78 लोगों को मुक्त किया जाएगा। पंचायत सरकार भवन सैदाबाद से मंगलवार को अड़सठ,बुधवार को बीस लोगों को क्वारंटाइन अवधि पूरा होने पर मुक्त कर दिया गया।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुल 42क्वारंटाइन केन्द्र मे प्रवासियों को आवाशित किया गया है।निर्देशानुसार इसमें ग्रेड ए के तीन,ग्रेड बी के तीन तथा ग्रेड सी के शेष छत्तीस केन्द्र होंगे। ग्रेड ए में पंचायत सरकार भवन सैदाबाद,मवि प्रेम लाल साह टोला कुचहा एवं प्रावि कुतुबगंज कुचहा मे दिल्ली,मुंबई एवं गुजरात से आने वाले ग्रेड बी मे प्रोउवि सिकटी,उवि बरदाहा तथा प्रोबाउवि बरदाहा मे हरियाणा,उत्तर प्रदेश,बंगाल एवं तमिलनाडु से आने वाले तथा शेष अड़तीस केन्द्रों पर अन्य सभी जगह से आने वाले प्रवासियों को रखा जाएगा।