नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज ‘सतत विकास के लिए सरकार और व्यापार के बीच तालमेल’ पर भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक शिखर सम्मेलन के विशेष सत्र को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया। इस वर्ष की वार्षिक बैठक का विषय ‘भारत@75: आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यवसाय एक साथ’ है। पीयूष गोयल ने कहा कि 75 साल पहले हमने आजादी पाने के लिए काम किया था, अब हमें आत्मनिर्भर बनने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। देश को तेजी से विकास और समृद्धि के रास्ते में ले जाने का हमारे पास इससे बेहतर अवसर नहीं होगा। आजादी के 75साल बाद हमें यह देखना होगा कि हम कितनी दूर आए हैं और आगे की मंजिल कहां है। गोयल ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव 130करोड़ भारतीयों के लिए देश हित में कुछ करने का आह्वान है और 130करोड़ सिर्फ एक संख्या नहीं है, यह 130करोड़ संभावनाएं हैं, यह हमारी ताकत हैं और क्षमता के असीमित स्रोत हैं।”उन्होंने कहा, “हम आत्मानिर्भर भारत के लिए जन-भागीदारी और उद्योग-भागीदारी की ओर देख रहे हैं। गोयल ने कहा कि भारत का युवा भविष्य का पथ प्रदर्शक है। गोयल ने उल्लेख किया कि 75वर्ष का भारत नए सपनों, नई ऊर्जा और नई प्रतिबद्धता के साथ एक नए भारत की घोषणा है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के लिए आशा की किरण होगी, जो प्राचीन ज्ञान द्वारा निर्देशित और इसके युवाओं द्वारा सक्रिय होगी। प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत अपने इतिहास में 75वें स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक क्षण के रूप में चिन्हित करना चाहता है। आजादी के 75वर्षों को हमें अगले 25वर्षों के लिए एक स्पष्ट दृष्टि, खाका और संकल्प के साथ आगे देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 7वर्षों में, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत ने “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के मंत्र के साथ संरचनात्मक परिवर्तन करने की शुरुआत की है और इन परिवर्तनों ने भारतीय व्यापार के आधारभूत ढांचे को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है। गोयल ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली शुरू होने वाली है जो भीतरी जटिल प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी।

Previous articleभारत और रूस की सेनाओं का अभ्यास इंद्र-2021 समापन समारोह
Next articleउड़ानों में बढ़ोत्तरी होने से पर्यटन,उद्योग, व्यापार और वाणिज्य में बहुत ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here