रुड़की! भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर गलत टिप्पणी करने से नाराज कांग्रेसियों ने सिविल लाइन में प्रदर्शन कर भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका! इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभारी दुष्यंत गौतम की बयानबाजी से कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में भारी रोष है। प्रभारी दुष्यंत गौतम को भाजपा तुरंत निलंबित करें अन्यथा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। प्रदेश सचिव जगदेव सिंह शेखों ने कहा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की बयानबाजी से उनकी मानसिकता यह जाहिर करती है कि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसकी बौखलाहट में यह लोग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर अनाप-शनाप टिप्पणी करने पर उतारू हैं। पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को मिल रहे प्रदेश के भारी जन समर्थन को देखते हुए भाजपा की बौखलाहट प्रभारी के बयान बाजी से साफ जाहिर है। महानगर महिला अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की बयानबाजी से यह साफ जाहिर है कि अब कोई और हथकंडा भाजपा के पास नहीं बचा है जिससे वह जनता को गुमराह कर सकें। अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नौशाद अली ने कहा जब प्रदेश प्रभारी की सोच इतनी छोटी है तो भाजपा नेताओं की सोच क्या होगी! कहा भाजपा अपनी बयानबाजी से अपनी नाकामियों को ढकने का काम कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष बिट्ट शर्मा नु कहा, प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान को जनता भलीभांति समझती है। अब वह इनकी बातों में आने वाली नहीं है। और आने वाली सरकार 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसका प्रमाण परिवर्तन यात्रा में भाजपा देख चुकी है। कार्यक्रम में ठाकुर वीरेंद्र सिंह, प्रवक्ता उम्मेद गाजी, श्रवण गोस्वामी, अल्पसंख्यक नेता रईस अहमद, मनोज जयंत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. साहिल, कांग्रेस नेता भूषण त्यागी, अमित सोनकर, आदेश सैनी,गोपाल नारसन, राजपाल ठाकुर, पंकज सिंघल, सुशील कश्यप, चंद्रभान स्नेही, राहुल सैनी, अरविंद राजपूत, अताउर रहमान, सरफराज काजिम हुसैन आदि मौजूद रहे।*

Previous articleबीएचएल में किसान कांग्रेस, श्रमिक संगठनों ने किया भारत बंद का समर्थन
Next article29 सितम्बर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here