रुड़की! शिक्षण संस्थानों में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! सर्व प्रथम इस दौरान बापू और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया! इसके बाद छात्रों को गांधी दर्शन और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से अवगत कराया गया! लाल कुर्ती स्थित श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में गांधी जयंती पर छात्राओं को अहिंसा, अनुशासन तथा राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया गया! प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने झण्डा रोहण किया!अनु शर्मा ने छात्राओं को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई! गायत्री शर्मा एवं कक्षा 12 की छात्राओं ने रामधुन गाकर विधालय के माहौल को भक्तिमय बना दिया! सभी शिक्षिकाओं, छात्राओं और स्टाफ ने मिलकर राष्ट्रगीत गाया! कामनी गुप्ता और बबीता त्यागी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालने वाला भाषण दिया! इस दौरान कंचन तिवारी ने देशभक्ति के ऊपर कविता और नीरजा सखूजा तथा रश्मि गुप्ता ने देशभक्ति की प्रेरणा देता हुआ प्रसंग सुनाया! नीरू अरोड़ा ने “इतनी शक्ति हमें देना गीत पर खूब तालियां बटोरी! कक्षा 12 ब की छात्रा सिमरन ने देशभक्ति गीत और कक्षा 12 अ की छात्रा रहनुमा ने प्रेरणा दायक कहानी सुना वाहवाही लूटी! प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने शिक्षिकाओं, छात्राओं और शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को स्वछता एवं श्रमदान के लिए प्रेरित किया! इस दौरान प्रधानाचार्या ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्राओं से इस संबंधित सवाल भी पूछे! निधि शर्मा ने मंच संचालन किया! श्रद्धा हिंदू, मुन्नी देवी, नीरजा सखूजा, बबीता त्यागी, रश्मि गुप्ता, कंचन तिवारी एवं समस्त शिक्षेणत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया! कैंट बोर्ड स्कूल, रुड़की में राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया! इसे लेकर जन जागरूकता रैली भी निकाली गई! छात्रों, एनसीसी कैडेट, शिक्षकों तथा शिक्षेणत्तर कर्मचारियों ने श्रमदान कर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया! छात्रों ने छावनी क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर स्वच्छता से संबंधित पोस्टर भी चस्पा किए! रैली के समापन पर 84 यूके बीएन एनसीसी रुड़की के कर्नल राजेन्द्र सिंह ने छात्रों को जलपान वितरित किया! इससे पहले प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने शिक्षकों, छात्रों तथा शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दोनों महा पुरूषों को नमन किया! इस दौरान उन्होंने छात्रों को गांधी दर्शन और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से अवगत कराया! प्रधानाचार्य ने छात्रों को अहिंसा, अनुशासन तथा राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया! राजीव कपिल ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई! सहायक अध्यापक अमरीश कुमार ने मतदाता शपथ दिलाई! इस अवसर पर सुभाष सिंह, रविन्द्र कुमार राय, अरूण कुमार, पूरण चंद, मो. कलीम, सिद्धार्थ कपूर, आशीष कुमार, कमल रावत, विशाल कन्नौजिया, मेहरबान अली, हुकम सिंह, प्रमेंदर, आशु, विकास, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे!