मदरलैंड संवाददाता, 

हसनपुरा(सीवान) ।सीवान सीएस के आदेशानुसार प्रखण्ड के अरंडा पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह आयुष्मान भारत के परिसर में बने टेस्टिंग सेंटर में रविवार को 80 पैसेंजर्स को कोविड-19 के लिए सैम्पल को जांच करने हेतु सिवान भेजा गया।जिसमे हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न गांव से लोग आए हूए थे।यह जांच चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुरा डॉक्टर अभय कुमार तथा हैल्थ मैनेजर पुष्पा की देखरेख में हुआ।इस दौरान डॉक्टर कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर जो होम कवारंटाइन में रह रहे थे उन्ही प्रवासियों का सैम्पल लेकर जांच के लिए सिवान भेजा रहा है।साथ ही सभी 80 पैसेंजर्स की जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आ जाएंगी।यह जांच सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए किया गया।साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बसन्तनगर में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के घर का पांच सदस्यों का कोरोना जांच किया गया है।मौके पर सिवान सदर के डॉक्टर एमडी नेसार, हसनपुरा के डॉक्टर रविशंकर सिंह,डॉ० महेंद्र कुमार,लैब टेक्नीशियन गुठनी बालेश्वर कुमार,मैरवा से राजेश कुमार, सिवान सदर अस्पताल से मोहम्मद मोख्तार, एएनएम अनिता देवी,वकील,छोटन राम आदि उपस्थित रहे।

Previous articleरेड क्रॉस द्वारा पाँच दिवसीय ऑनलाईन योग प्रशिक्षण की शुरुआत।
Next articleयोग दिवस पर योग को जीवन में अपनाने का लिया संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here