नई दिल्ली। देश में 88 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं। साथ ही लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,256 नए कोरोना केस आए और 1422 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 23 मार्च को 47,262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। बीते दिन 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 26,356 एक्टिव केस कम हो गए।
देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Previous articleउत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के लिए भाजपा में शुरू चुनावी मंथन
Next articleमेट्रो के कंस्ट्रक्शन साइट पर कई और वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here