कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का प्रभाव सोमवार को भी शेयर बाजार में नज़र आया। सेंसेक्स लगभग 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक मजबूत होकर 11550.80 तक पहुंच गया। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि बाद में उछाल में थोड़ी कमी आई।

कारोबारी सत्र के दौरान 3,000 करोड़ रुपये का निवेश
सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स लगभग 700 अंकों की मजबूती के साथ 38,703 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 216 अंकों की मजबूती के साथ 11,491.10 पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्‍स 1921 अंक बढ़कर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जैसे ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की थी, घरेलू बाजार गुलजार हो गया। बाजार में 10 सालों के बड़े अंतराल के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी देखी गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुक्रवार को पूरे दिन के कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

मार्केट में इस सप्ताह रहेगा उतार चढ़ाव
शेयर बाजार पर अभी इस ऐलान का प्रभाव अगले कुछ हफ्तों तक रहेगा। इस सप्ताह गुरुवार यानी 26 सितंबर को डेरिवेटिव एक्सपायरी है, इसलिए मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसके अलावा अमेरिका-चीन व्यापर युद्ध से संबंधित खबरों पर भी सबकी नजर रहेगी।

Previous article22 सितंबर 2019
Next articleकटरीना ने सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here