ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अब पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और समिट को संबोधित करेंगे। वह आतंकवाद के मुद्दे पर कई देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के आगे के कार्यक्रम:-
23 सितंबर: पीएम मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। वह आतंकवाद के मुद्दे पर कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
24 सितंबर: यूएनएसजी की ओर से लंच में भाग लेंगे। इसके बाद वह महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी को गेट्स फाउंडेशन की तरफ से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ब्लूमबर्ग के सीईओ से भी मिलेंगे।
25 सितंबर: पीएम मोदी कैरिकोम की बैठक में भाग लेंगे, जहां डोनाल्ड ट्रंप सहित 20 नेताओं से मुलाकात और बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।
27 सितंबर: अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी UNGA सेशन को संबोधित करेंगे।

Previous articleप्रो कबड्डी लीग : गुजरात और जयपुर के बीच मुकाबला 28-28 से टाई..
Next articleभाजपा और संघ नेताओं की हत्या में शामिल तीन आतंकी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here