INX मीडिया मामला में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम से मिलने के लिए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे थे। सोनिया और मनमोहन ने चिदंबरम से कई मुद्दों पर चर्चा की। उनके अलावा पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम भी सोमवार सुबह तिहाड़ जेल पहुंचे थे।

इंद्राणी मुखर्जी के बयान पर बोले चिदंबरम
वहीं इसके बाद पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। INX मामले में पी. चिदंबरम ने ये जमानत याचिका दाखिल की है। INX मीडिया मामले में सीबीआई की एक रिपोर्ट के उत्तर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी का बयान भरोसे के लायक नहीं है। अपने जवाब में मामले की सरकारी गवाह मुखर्जी पर टिप्पणी करते हुए चिदंबरम ने कहा कि, मुखर्जी और उसके पति हत्या मामले में अभियुक्त हैं, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, इसलिए उनके बयान में विश्वसनीयता नहीं हो सकती।

3 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
INX मीडिया मामले में पी. चिदंबरम के वकीलों की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में री-जॉइंडर दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि इस मामले में जनता के धन का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा ये कोई बैंक फ्रॉड और पैसे लेकर विदेश भाग जाने का भी केस नहीं है।पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत दिल्ली की विशेष अदालत ने 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। चिदंबरम की 14 दिनों की हिरासत 19 सितंबर को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद अदालत ने 14 दिन की उनकी हिरासत और बढ़ा दी।

Previous article2021 में होने वाले जनगणना में मोबाइल ऐप का होगा इस्तेमाल : शा​ह
Next articlej&k : सालों से बंद पड़े मंदिरों को खोलने की तैयारी में केंद्र सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here