नवोदय की छात्रा अनुष्का की मौत दम घुटने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं पिता की शिकायत पर भोगांव पुलिस ने नवोदय की प्रधानाचार्या सुषमा सागर, अज्ञात वार्डन, स्कूल के छात्र अजय व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी प्रधानाचार्या स्कूल से नदारद हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए उनके पति समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

विद्यालय के कमरे में मिली बेटी की लाश
सोमवार को तड़के नगर के गोपीनाथ अड्डा आगरा रोड के रहने वाले सुभाष चंद्र पांडेय की पुत्री अनुष्का की लाश भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय के कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली थी। अनुष्का नवोदय में कक्षा 11 साइंस वर्ग की छात्रा थी। छात्रा के पिता सुभाष चंद्र ने शिकायत देकर बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल सुषमा सागर पुत्री से अनबन मानती थीं। उनकी बेटी को विद्यालय की गोपनीय बातें पता थीं। घर आकर बेटी ने कई बार इन बातों की जानकारी दी। इसी को लेकर प्रिंसिपल उनकी बेटी का मानसिक उत्पीड़न और मारपीट करती थीं। इस मामले में प्रिंसिपल से शिकायत भी की गई। किन्तु प्रधानाचार्या और स्कूल के एक स्टॉफ ने उत्पीड़न जारी रखा। पिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 12 सितंबर को अनुष्का से मिलने उसकी मां साधना स्कूल पहुंची थी। तब अनुष्का ने शिकायत की थी कि प्रधानाचार्या सुषमा सागर, विद्यालय का छात्र अजय व उसके साथी उसे तंग करते हैं और जान से मार डालने की धमकी देते हैं। पत्नी ने यह शिकायत प्रधानाचार्या से करने का प्रयास किया तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया।

मामले की जांच शुरू..
15 सितंबर को अनुष्का ने फोन से मां को बताया कि उपरोक्त लोग उसे फिर मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि 16 सितंबर की सुबह प्रिंसिपल सुषमा सागर, हॉस्टल वार्डन, विद्यालय के छात्र अजय व उसके साथियों ने अनुष्का की पिटाई की और उसे फांसी पर लटका दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही SDM पीसी आर्य, सीओ प्रयांक जैन भारी पुलिस बल के साथ स्कूल में पहुंचे। एसडीएम, सीओ ने पूरे विद्यालय परिसर का मुआयना लिया और शिक्षकों एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं से बंद कमरे में पूछताछ की। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleआतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने बदला अपना नाम..
Next articleसीट शेयरिंग और गठबंधन को लेकर भाजपा-शिवसेना में बनी सहमति..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here