भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता को SIT ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, लॉ छात्रा को पूछताछ के लिए SIT अपने साथ ले गई है। वहीं छात्रा और उसके तीन साथियों पर स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से रंगदारी वसूलने के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया था।
पीड़ित छात्रा को उच्च न्यायालय से बड़ा झटका
भाजपा नेता चिन्मयानंद मामले में सोमवार को पीड़ित छात्रा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा था। उच्च न्यायालय ने स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोप में पीड़ित छात्रा को कोई भी राहत देने से मना कर दिया था। उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर जिले के एलएलएम की छात्रा ने भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का इल्जाम लगाया है।
छात्रा ने लगाए थे चिन्मयानंद पर आरोप..
छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने कई लड़कियों के जीवन को तबाह कर दिया है। जिस कॉलेज में छात्रा LLM की पढ़ाई कर रही है। उस कॉलेज के निदेशक भाजपा नेता चिन्मयानंद हैं। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि चिन्मयानंद कहता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। मेरे पास सारे सबूत हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि आप मुझे न्याय दिलाइए।