ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए कहा कि वह माइंड गेम खेल रहे हैं। ट्रंप ने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को ‘Father of India’ (भारत का पिता) बताया था, जहां अब इसे लेकर ओवैसी का गुस्सा फूटा है। ओवैसी ने ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए उन्हें अनपढ़ बताया। ओवैसी ने कहा कि ट्रंप को भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। इतना ही नहीं ओवैसी ने यह दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान ने भारत की विरासत का अपमान किया है। हैदराबाद के सांसद ने कहा, ट्रंप को हमारे स्वतंत्रता संग्राम का कोई ज्ञान नहीं है।
मोदी की तुलना महात्मा गांधी से नहीं की जा सकती..
मोदी राष्ट्र के पिता नहीं हो सकते क्योंकि आप उनकी तुलना महात्मा गांधी से नहीं कर सकते। यहां तक कि जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे दिग्गजों को भी इस तरह के खिताब नहीं दिए गए। उन्होंने आगे कहा कि मैं इसे उनकी(ट्रंप) बुद्धिमानी पर छोड़ता हूं लेकिन मैं उनके द्वारा दिया गया पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया शीर्षक को स्वीकार नहीं कर सकता।
ट्रंप पर दोहरा खेल खेलने का आरोप..
ज्ञात हो कि ओवैसी ने यह भी कहा कि इसे लेकर पीएम सामने आएंगे और ट्रंप ने जो कहा है उस पर स्पष्टीकरण जारी करेंगे। ओवैसी ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी संगीतकार एल्विस प्रेस्ली से करने पर भी एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और प्रेस्ली में थोड़ा बहुत संबंध है। प्रेस्ली बेहतरीन गाना गाते थे और मजमा जमाते थे। वैसे ही पीएम अपने भाषणों के साथ भी करते है, अच्छा भाषण देते है और मजमा जमा लेते है। फिर बाद में उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी की तुलना करना नहीं चाहते। ओवैसी ने ट्रंप पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया।