उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिसंबर 2018 में मॉब लिंचिंग में मारे गए पुलिस अधिकारी की पत्नी ने बुधवार को इस मामले के मुख्य आरोपी को दी गई जमानत के बाद उससे अपनी जान को खतरा बताया है। शहीद पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने कहा है कि, मामले के मुख्य आरोपी समेत 33 आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। कानून व्यवस्था ने ऐसा कर मुझे काफी निराश किया है। मुझे ऐसा लग रहा है कि वे मुझे भी मार देंगे। यह अच्छा ही होगा। तब न कोई शिकायत करने वाला होगा, न सुनने वाला होगा।

हिंसक गांववालों को शांत कराने पहुंचे थे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह
उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह एक गांव के जंगल के निकट 25 गायों का शव मिलने के बाद हिंसक गांववालों को शांत कराने पहुंचे थे, तभी लगभग 400 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि एक शख्स ने उनके हाथों की दो उंगलियों को कुल्हाड़ी से काट डाला था, वहीं एक अन्य ने उनके सिर पर हमला किया था और दूसरे आरोपी ने उन्हें गोली मार दी थी।

हिंसा भड़काने के जुर्म में कई लोग गिरफ्तार
कथित तौर पर हिंसा भड़काने के जुर्म में अगस्त में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब जमानत दे दी गई है। वहीं बुधवार को पुलिस अधिकारी की हत्या के पांच आरोपियों में से एक आरोपी योगेश राज को जमानत पर छोड़ दिया गया है। रजनी सिंह ने कहा है, अगर ऐसे लोगों को इन्साफ नहीं मिलेगा तो फिर किसे मिलेगा? अगर देश के लिए जान देने वालों को इन्साफ नहीं दिया जाएगा, तो किसे दिया जाएगा?

Previous articleजोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, 19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई..
Next articleस्वामी चिन्मयानंद मामला : पीड़िता से मिलने गए सपा कार्यकर्ताओं को जेल गेट पर रोका..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here