वन नेशन वन राशन कार्ड के बाद अब सरकार जल्द ही वन नेशन, वन टैग को भी लागू कर सकती है। वन नेशन वन टैग यानी आप एक ही डिजिटल टैग के जरिए आप देश के नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे से लेकर म्युनिसिपल रोड टैक्स भी चुका सकते हैं। दरअसल अभी फास्ट टैग या आरएफआईडी के माध्यम से देश के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर टोल डिजिटली चुकाया जाता है।

डिजिटल टैग के माध्यम से चुकाना होता है टोल टैक्स
कई प्रदेशों में म्युनिसिपल टैक्स या प्रदेश में प्रवेश करने पर टोल टैक्स फास्ट टैग से अलग, अन्य डिजिटल टैग के माध्यम से चुकाना होता है। ऐसे में सरकार एक ही वाहन पर अलग अलग टैग चिपकाने के स्थान पर केवल एक टैग से ही सभी टोल पर टैक्स देने की व्यवस्था पर विचार कर रही है। वन नेशन वन टैग के कॉन्सेप्ट को धरातल पर लाने और इससे जुड़ी सभी बारीकियों पर बात करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय 10 अक्टूबर को मंत्रालय के अधिकारियों और कई राज्य सड़क परिवहन अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करने वाला है।

एक देश एक टैग कॉन्सेप्ट
सूत्रों की माने तो सरकार प्रदेशों को भी टैग के माध्यम से टोल कलेक्शन में से कमाई का अधिकांश हिस्सा राज्यों के देने के मूड में है। इससे अगर प्रदेश सहमत होते हैं तो एक देश एक टैग के कॉन्सेप्ट को कामयाब बनाया जा सकेगा। सूत्रों की माने तो सरकार टोल कलेक्शन में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से फास्ट टैग या RFID के जरिये डिजिटल टोल कलेक्शन को बढ़ावा देना चाहती है।

 

Previous articleस्वामी चिन्मयानंद मामला : पीड़िता से मिलने गए सपा कार्यकर्ताओं को जेल गेट पर रोका..
Next article28 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here