मध्यप्रदेश के हनीट्रैप कांड की जांच कर रही SIT ने हर छोटे-बड़े शहर, व गांवों में फैले आरोपियों तक पहुंचने की रणनीति पर काम आरंभ कर दिया है और इसके लिए उसने एक ईमेल आईडी बनाई है, जिस पर कोई भी शख्स कहीं से भी इस किस्म के अनैतिक कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी दे सकता है। हनीट्रैप कांड की जांच के लिए SIT ने तेजी से काम करना आरंभ कर दिया है।

इस टीम के मुखिया और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव शमी भी बुधवार की रात इंदौर पहुंचे। उनका कहना है कि यह बेहद संगीन मामला है। इसकी जांच के लिए जो SIT बनी है, उसका महत्व बहुत अधिक है, समाज व राजनीति पर इसका असर भी बहुत अधिक है। जिसका जुर्म पाया जाएगा, उसके नाम सामने आएंगे। SIT के सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ही SIT के पास कई अहम जानकारियां हाथ चुकी हैं, जो बताती हैं कि पकड़ी गईं महिलाओं का जाल राज्य के तक़रीबन हर हिस्से तक फैला हुआ था।

वे राजधानी भोपाल और इंदौर से लेकर छोटे शहरों तक के लोगों को अपने झांसे में लेती थीं। SIT हर उस शख्स तक पहुंचना चाहती है जो इस तरह के काले कारोबार से जुड़ा रहा है। SIT ने अपनी योजना के अनुसार, काम करना आरंभ कर दिया है, उसी के तहत एक ईमेल आईडी ‘इन्फो डॉट एसआईटी एटदरेट एमपीपुलिस डॉट जीओवी डॉट इन’ बनाई गई है।

Previous articleहनीट्रैप मामले पर बोले पूर्व डकैत मलखान सिंह कहा, देश में राजनेता और अफसर सबसे बड़े बलात्कारी..
Next articleरोंगटे खड़े कर देने वाला है लाल ​कप्तान का ट्रेलर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here