कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गांधी ने शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इस शक्ति उपासना का सम्बंध हमारे समाज में नारी के महत्वपूर्ण स्थान से भी है।

सोनिया गांधी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्त्रियों के सम्मान एवं अधिकार की रक्षा के लिए हमें और ज्यादा प्रयास करना होंगे। सोनिया गांधी ने कहा कि देवी के नौ रूप साहस, वीरता, समृद्धि, ऐश्वर्य, शक्ति, बुद्धि, ज्ञान, विवेक और सकारात्मक शक्तियों के प्रतीक हैं और उम्मीद है कि उपासक व्रत एवं पूजन से अपनी इच्छा शक्ति को सुदृढ़ और संयमित करते हुए नकारात्मक ताकतों को परास्त करेंगे। सोनिया गांधी ने इस नवदुर्गा पर्व पर पूरे देश में भाईचारे, प्रेम, शांति और शक्ति का संचार होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रियों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय माता दी! शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। जय अंबे जगदंबे मां!

Previous articleआतंकियों ने जम्मू में लगाए धमकी भरे पोस्टर…
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने सजा-ए-मौत और टैक्स मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ का किया गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here