फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजू खोटे का 30 सितंबर को निधन हो गया है और बता दें कि विजू पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। ऐसे में बॉलीवुड के चेहते स्टार विजू के निधन की वजह अचानक से शरीर के कई ऑर्गन्स का फेल हो जाना बताया जा रहा है वहीं विजू का अंतिम संस्कार चंदन वाड़ी में किया गया जहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शिरकत करने पहुंचे। जी हाँ, इस दौरान उनकी बहन शुभा खोटे भी वहां पहुंचीं और शुभा की आंखें इस दौरान नम थीं।

फेमस डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाए
वहीं हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि विजू खोटे के निधन के बाद भी वह अपने कुछ फेमस डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाए रहेंगे और हम उन्हें याद करते रहेंगे। बता दें कि भले ही विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन उनको सबसे ज्यादा प्यार फिल्म अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले से मिली है। वहीं इस फिल्म में विजू ने कालिया का रोल निभाया था और फिल्म शोले में गब्बर के साथ का फेमस डायलॉग कितने आदमी में थे?

अच्छा मुकाम किया हासिल
कालिया ही जवाब देते है कि सरदार 2 आदमी थे। आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। विजु केवल बॉलीवुड ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में भी अपना अच्छा मुकाम हांसिल कर चुके थे और वह मराठी फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आए थे।

Previous articleमुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे पांच महीने के लिए बंद
Next articleविश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : फाइनल में जगह नहीं बना सके श्रीशंकर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here