राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। दिल्ली के शाहदरा इलाके में बदमाशों के साथ हुए एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सोमवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ था।

एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली
मंगलवार तड़के शाहदरा में हुए इस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही दो लोगों की कॉन्ट्रेक्ट किलिंग को रोकने में उसने कामयाबी हासिल की है। जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया उनमें से एक ताज मोहम्मद मुज्जफरनगर, यूपी का रहने वाला है जबकि दूसरा लियाकत अली पानीपत का रहने वाला बताया जा रहा है।

एनकाउंटर में कुलदीप राठी गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार की सुबह दिल्ली के द्वारका इलाके में स्पेशल सेल और बदमाशों में एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में कुलदीप राठी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राठी कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान का बेहद करीबी है। कुलदीप के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, दिल्ली-एनसीआर में किडनैपिंग के कई केस दर्ज हैं, वह कई मामलों में वह मोस्ट वांटेड भी था।

Previous articleविश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : फाइनल में जगह नहीं बना सके श्रीशंकर..
Next articleसबसे बड़े राज्य यूपी में लागू होगा NRC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here