बुधवार यानि आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाया जा रहा है। इस मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी आज इस अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस 2019 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात जाएंगे। इस दौरान वे आज साबरमती रिवरफ्रंट जाएंगे और देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। मुंबई में वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान चलाया गया।

सायन-कोलीवाड़ा में ‘स्वच्छ भारत अभियान’
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मालूम हो कि आज से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक (Single Use Plastic) के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरु होगा। इसे लेकर सभी राज्यों को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस दौरान इससे दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की कोशिश होगी।

प्लास्टिक के खिलाफ देशभर में मुहिम
खासबात यह है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही देश भर में साफ-सफाई और शौचालय बनाने जैसी मुहिम शुरु की गई थी। प्लास्टिक के खिलाफ देशभर में यह मुहिम पीएम मोदी के इस साल स्वत्रंता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान के बाद शुरू हुई है। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से इसका इस्तेमाल न करने का अपील की थी। इसके बाद से सरकार के कई मंत्रालयों ने इसके खिलाफ मूहिम का ऐलान किया।

Previous articleसंघ को एक खास विचारधारा और किताब की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता : मोहन भागवत
Next articleदिल्ली में एक महीने के भीतर चालान की संख्या में 70 फीसदी कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here