दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान पर बीजेपी के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने नाराजगी प्रकट की है। दरअसल सीएम केजरीवाल के इस बयान पर कि 500 रुपये का टिकट लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग दिल्ली आ जाते हैं और एम्स में फ्री मेंं इलाज कराते हैं सांसद रवि किशन ने कहा है कि देश का हर नागरिक देश में कहीं भी जाकर अपना इलाज करा सकता है। दिल्‍ली में एक समारोह में केजरीवाल ने अप्रत्‍यक्ष रूप से कहा था कि बिहार और यूपी के लोगों के कारण दिल्‍ली की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था चरमरा रही है।

रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के वोट पर ही आज वह दिल्ली की कुर्सी पर बैठे हैं। ऐसे में उन्हें यह कहने का हक ही नहीं है। केजरीवाल का बयान उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। उनका यह बयान देश को बांटने वाला है। उन्हें अपने इस बयान को तत्काल वापस लेना चाहिए और यूपी-बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि अगले साल की शुरूआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके कारण वहां की राजनीति काफी तल्ख हो गई है।

Previous articleसोनिया गांधी नेे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बोला हमला, कही ये बात..
Next articleलक्ष्य विजन-2030 के 16 गोल उत्तर प्रदेश में होंगे लागू : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here