बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के मेन लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म ‘वॉर’ को ऑडियंस की ओर से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि ऐक्शन से लबरेज़ यह फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मूवी को पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कई दफा कानूनी कार्रवाई करने के बाद भी यह वेबसाइट निरंतर अपना डोमेन चेंज करती रहती है और यह भी कहा जा रहा है कि साइट द्वारा फिल्म के एचडी प्रिंट को ऑनलाइन लीक किया गया है। बता दें कि इससे पहले रितिक ने अपने प्रशंसकों से रिक्वेस्ट की थी कि वे इस फिल्म को देखने के बाद दूसरे लोगों को इसकी कहानी न बताएं। ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह चाहते हैं कि लोग खुद देखकर ही इस फिल्म का आनंद उठाएं।

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं। वैसे इस 2 अक्टूबर को ‘वॉर’ के साथ रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ भी रिलीज़ हुई थी, लेकिन तमिल रॉकर्स द्वारा इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

Previous articleघरेलू प्राकृतिक गैस में 12 फीसदी की कटौती…
Next articleरोहित शर्मा ने 170 रन की पारी खेलकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here