नई दिल्ली- दिल्ली के प्रगति मैदान में 3 दिन चलने वाले 22वे इण्डिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है। 3 अक्टूबर से शुरू इस यह एक्सपो 5 अक्टूबर तक चलेगा। इस एक्सपो में डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी से जुड़े सामानो की प्रदर्शनी लगाई गई।

 Glimpses of strong India at 22nd India International Security Expo, sold weapons to Russia

नए भारत व् मेक इन इण्डिया के तहत देश में ही डिफेन्स के लिए अत्याधुनिक हथियारों वाहनों को निर्मित किया जा रहा है। देश की सुरक्षा को मज़बूत करते हुए स्वदेशी कम्पनिया देश में ही हथियार बना रही है और साथ ही विदेशो को सप्लाई भी कर रही है।

2 2 वे इण्डिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो में इस बार आईटीपीओ और पीएचडी चैम्बर को को पार्टनर बनाया गया। हर बार एक्सपो में होमलैंड सिक्योरिटी को शामिल किया जाता है इस बार इसमें डिफेन्स को भी शामिल किया गया है।

 Glimpses of strong India at 22nd India International Security Expo, sold weapons to Russia

2 2 वे इण्डिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो में इस बार नई तकनीक के हथियार ,नई तकनीक के वाहन आशुं गेश,हेलमेट,बुलेटप्रूफ जैकेट ,कैमरे,नई बंदूके ,ग्रेनेड व् डिफेंस से जुडी कई नई चीज़ो को शामिल किया गया।

2 2 वे इण्डिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो में 12 देशो के डेलीगेट्स आये साथ ही 15 देशो की अम्बेसी के डेलीगेट्स भी इस में शामिल हुए जो यहाँ देश में निर्मित हथियारों को देखने पहुंचे व् साथ ही वह इनको खरीदने के लिए भी बातचीत करेंगे।

 Glimpses of strong India at 22nd India International Security Expo, sold weapons to Russia

देश डिफेंस के मामले में सशक्त और आत्मनिर्भर होता जा रहा है। पुरे विश्व ने यहाँ भारत की ताकत को देखा।भारत न सिर्फ अपने लिए स्वदेशी हथियार बना रहा है बल्कि विदेशो में भी इसकी सप्लाई कर रहा है।

अमेठी में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस वेपन्स फैक्टरी का उद्घाटन किया था उस वेपन्स कंपनी ने भी एक्सपो में भाग लिया व् इस कंपनी ने रशिया के साथ एके सीरीज़ हथियारो को लेकर बड़ी डील भी की है। यह अपने आप में मजबूत भारत की एक तस्वीर है।

 Glimpses of strong India at 22nd India International Security Expo, sold weapons to Russia

वैसे भी पूरा विश्व आज भारत की और नज़रे टिकाये बैठा है। भारत के साथ हर कोई व्यापारिक सम्बन्ध अच्छे करना चाहता है। डिफेन्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सशक्त भारत की पहचान है।

अजय कुमार वशिष्ठ (जीएम सिक्योरिटी आईटीपीओ इंचार्ज सिक्योरिटी एक्सपो ) ने बातचीत में बताया की 12 देशो के डेलीगेट्स इसमें हिस्सा ले रहे है वह यहाँ हथियार खरीदने के लिए बी2 बी मीटिंग करेंगे। इस बार नई बुलेट और ग्रेनेड प्रूफ गाड़िया भी एक्सपो में उतारी गई है वो भी सीआरपीएफ की स्पेशल डिमांड पर। उन्होंने कहा इस बार जो गाड़िया बनाई गई है वह पूरी तरह बुलेट और ग्रेनेड प्रूफ है। पहले गाड़ियों को ग्रेनेड प्रूफ स्टील पेण्ट किया जाता था लेकिन अब गाड़िया पूरी ग्रेनेड प्रूफ बनाई गई है।

Previous articleसंत रविदास मंदिर मामला : SC का आदेश, उसी​ जगह पर दोबारा नहीं बनेगा मंदिर..
Next articleहरियाणा विस चुनाव : भाजपा ने टिक टॉक स्टार सोनाली फौगाट को दिया टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here