कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर चौक स्थित रितेश राज स्किल ट्रेनिंग सेंटर के बैनर तले बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी गई जिसमे परीक्षा के उपरांत सफल बच्चों को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाणपत्र वितरित किया गया। केंद्र संचालक धीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 90 दिवसीय निःशुल्क कप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। कोर्स पूरा हो जाने के बाद सभी बच्चों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में उतीर्ण बच्चों को बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षा में उतीर्ण बच्चों को प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसके साथ ही धीरज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे कंप्यूटर शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा कहलाता है। आज तकनीकी शिक्षा का होना बहुत ही आवश्यक है। तकनीकी शिक्षा पाकर हम खुद का स्वरोजगार कर सकते है और आज हरेक कॉम्पिटिशन की परीक्षा भी ऑनलाइन हो गई है जिसको लेकर हमे कंप्यूटर का ज्ञान का होना बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर बच्चों के अलावा केंद्र संचालक धीरज कुमार के अलावा संस्था के डीएसएम विशाल कुमार और संस्था के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।