भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कई बेहतरीन और शर्मनाक रिकॉर्ड बने। ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड मेहमान टीम के भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने बनाया। पहली हो या फिर दूसरी पारी वो भारतीय बल्लेबाजों के निशाने पर रहे और खूब रन खाए। केशव महाराज ने इतने रन खाए की वो किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए। भारत के खिलाफ केशव ने दोनों पारियों में 300 से ज्यादा रन दिए।

रन देने के मामले में तिहरा शतक लगाया
भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज ने रन देने के मामले में तिहरा शतक लगा दिया। इस मैच में केशव महाराज ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 318 रन दिए। वैसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्याद रन देने का रिकॉर्ड टॉमी स्कॉट के नाम पर है। उन्होंने 1929-30 में किंग किंग्सटन के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 374 रन दिए थे।

दूसरे स्थान पर जे क्रेजा…
इसके बाद दूसरे स्थान पर जे क्रेजा हैं जिन्होंने 2008-09 में नागपुर में भारत के खिलाफ ही 358 रन लुटाए थे। इन दोनों के बाद अब तीसरे स्थान पर केशव महाराज आ गए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज पहले टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में दो विकेट लिए। यानी उनके हिस्से में इस मैच में कुल पांच विकेट आए।

Previous articleतापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की उपराष्ट्रपति ने की तारीफ, कही ये बात..
Next articlePOK में भूकंप के तेज झटके, दो लोग जख्मी, एक की मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here