बॉलीवुड के कॉमेडी निदेशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी को साउथ की फिल्म तगारू की तर्ज पर बनाया जा रहा है, यह फिल्म का हिंदी रीमेक है। हाल ही में रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इसमें अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखे गए थे। उनके हाथ में बंदूर थी और आखों में काला चश्मा। सूर्यवंशी में कैटरीना और अक्षय 9 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। फिल्म सूर्यवंशी अगले साल 27 मार्च में रिलीज होने जा रही है।
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ आएंगे नजर..
बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाले हैं। अक्षय और कैटरीना ने एक साथ कई फिल्में की है। दर्शक भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। अक्षय और कैटरीना को फिल्म हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, ब्लू, नमस्ते लंदन, तीस मार खां, वेलकम, दे दना दन जैसी फिल्मों में एक साथ देखा गया। आखिरी बार दोनों साल 2010 की फिल्म तीस मार खां में नजर आए थे। अब 9 साल बाद फिल्म सूर्यावंशी में एक साथ काम करने वाले है।
कैटरीना ने शेयर की फोटो..
एक बार फिर से कैटरीना ने इस फिल्म की फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा-Now Shooting। सूर्यवंशी की स्क्रिप्ट करण जौहर ने लिखी है और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। कुछ दिनों पहले सूर्यवंशी की टॉवेल सीरीज की फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। सबसे पहले कैटरीना ने फिल्म के सेट से टॉवेल में एक फोटो शेयर की थी। इसके बाद कई लोगों ने टॉवल के साथ फोटो शेयर की। फिल्म में टिप-टिप बरसा पानी गाने को भी रीक्रिएट करया जाने वाला है। यह फिल्म दर्शकों के लिए बहुत जबरदस्त होने वाली है।