चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। तमिलनाडु के सीएम ई.के. पलानीस्वामी, गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित और तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी. धनपाल ने चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया। वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए लगभग 24 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं। मेहमान राष्ट्रपति जिनपिंग के स्वागत के लिए सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किया गया।

शी जिनपिंग का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
शी जिनपिंग के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में कलाकार रंग-बिरंगे झंडे लेकर कतारों में खड़े थे। वे ढोल बजा रहे थे और परंपरागत संगीत की थाप पर नाच रहे थे। विदेश मंत्री वांग यी और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जियेची, जिनपिंग के साथ भारत दौरे पर आए हैं। दोनों ही भारत में अपने समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग-अलग वार्ता कर सकते हैं।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे महाबलीपुरम
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को महाबलीपुरम पहुँच चुके हैं। पीएम मोदी ने यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए पारंपरिक तमिल वेशभूषा में पहुंचे। उन्होंने मामल्लपुरम में जिनपिंग को अर्जुन तपस्या स्थली, पंच रथ और तट मंदिर के दर्शन कराए और इन स्थलों के बारे में भी जानकारी दी।

Previous articleLIVE, महाबलीपुरम: PM मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
Next articleRSS कार्यकर्ता की हत्या पर बोले मनोज तिवारी कहा, मॉब लिंचिंग पर बोलने वाले अब मौन क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here