प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार की पत्नी व मां से कांग्रेस नेता के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि, हमने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 50 से अधिक लोगों को समन जारी किया है। हमने शिवकुमार की पत्नी व उनकी मां को 17 अक्टूबर को नई दिल्ली बुलाया है।

शिवकुमार एक महीने से जेल में कैद
ईडी ने इससे पहले शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या, उनके भाई व सांसद डी.के.सुरेश और बेलागावी ग्रामीण की MLA लक्ष्मी हेब्बालकर से पूछताछ की है। अधिकारी ने बताया कि आर्थिक लेनदेन के बारे में कुछ सबूत मिलने के बाद शिवकुमार की मां व पत्नी को समन भेजने की आवश्यकता पड़ी, जबकि बीते एक महीने से कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। ईडी द्वारा मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद शिवकुमार एक महीने से जेल में कैद हैं, जिसके बाद यह समन भेजे गए हैं।

ईडी व आयकर विभाग के निशाने पर शिवकुमार
शिवकुमार फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वह 2016 के नोटबंदी के बाद से ईडी व आयकर विभाग के निशाने पर हैं। नई दिल्ली के उनके अपार्टमेंट पर दो अगस्त, 2017 को आयकर विभाग की रेड में 8.83 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस नेता और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ आयकर अधिनियम 1961 के 277 व 278 धारा के तहत केस दर्ज किया था।

Previous articleजम्मू कश्मीर : निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ेंगे चुनावी गणित
Next articleप्रधानमंत्री मोदी की बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा, विरोधी पार्टियों पर कसा शिकंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here