पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं अपने घर आया हूं। यहां का विकास और यहां के लोगों के जीवन में परिवर्तन हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है। उनकी सभा फरीदाबाद के सेक्टर 61 स्थित ग्राउंड पर चल रही है। यह रैली फरीदाबाद समेत पलवल, गुरुग्राम और मेवात जिलों के तहत आने वाली 16 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित की गई है।

विरोधी पार्टियां आज खुद को समेटने में लगी है…
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, 5 साल पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था तो विरोधी पार्टियों के नेता पूछ रहे थे कि मोदी जी बताओ तुम्हारा कप्तान कौन है? तब मेरा जवाब था कि हरियाणा की आवाम का आशीर्वाद मिले, तो हरियाणा को एक मजबूत कप्तान भी मिलेगा और अकेला कप्तान ही नहीं पूरी टीम मिलेगी, वो भी मजबूत। जो तब मुझसे कप्तान को लेकर सवाल पूछते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी की ताकत लगा रहे हैं वो खुद को जितना समेटने का प्रयास कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं।

हरियाणा की धरती वीर बलिदानियों की धरती है..
पीएम मोदी ने जनसभा में पूछा कि अपने-अपने अहंकार की वजह से, कुनबे की हिफाजत के लिए बिखरते हुए लोग क्या हरियाणा के विकास के बारे में विचार कर पाएंगे? स्वार्थ और भ्रष्टाचार की सियासत हरियाणा की जनता का संस्कार नहीं है। यह धरती तो देश के लिए जीने-मरने वाले वीरों-बलिदानियों की धरती है। यह धरती खेल की दुनिया में देश का नाम ऊँचा करने वाले हमारी वीर बेटे-बेटियों की धरती है।

Previous articleमनी लॉन्डरिंग केस : ईडी ने शिवकुमार की पत्नि और मां को भेजा समन
Next articleदिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर आप नेता संजय सिंह ने की प्रेस वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here