जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते सोमवार को हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। सोमवार को रात 8 बजे शोपियां जिले के श्रीमल में एक ट्रक ड्राइवर की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मारे गए ड्राइवर का नाम शरीफ खान बताया गया है और वह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला था।

आतंकियों ने की ट्रक ड्राइवर की हत्या
बताया जा रहा है कि कश्मीर में वह सेब की लोड करने के लिए आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले 2 आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला है। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार गांव वालों ने इस ट्रक ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया था, किन्तु आतंकियों ने ग्रामीणों को भी पीटा और ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी।

वारदात के पीछे आतंकी संगठन का हाथ..
पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस वारदात के पीछे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से राज़ उगलवाने की कोशिश कर रही है।

Previous articleधारा 370 : कश्मीरी महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन हिरासत में…
Next articleडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 88वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here