पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित धांधलियों के चलते आरबीआई ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए। इस प्रतिबंध के कारण खाताधारकों की परेशानियों बढ़ गई हैं। खाताधारकों ने इस समस्या को लेकर वित्त मंत्री के सामने प्रदर्शऩ भी किया था। अब इस मुद्दे पर वित्त मंत्री सीतारमण ने आरबीआई के गवर्नर से बात की है। बातचीत के बाद सीतारमण ने बताया गवर्नर ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया है।

नकद निकालने की सीमा एक हजार रुपये
रिजर्व बैंक ने शुरुआत में नकद निकालने की सीमा एक हजार रुपये तय की, फिर इसे बदलकर 10000 रुपये किया गया, इसके बाद आखिरी तब्दीली में निकासी की सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया। सीतारमण ने ट्वीट के जरिये बताया, पीएमसी बैंक मामले को लेकर आरबीआई गवर्नर से बात हुई है। उन्होंने भरोसा दिया है कि ग्राहकों और उनकी चिंताओं को प्राथमिकता के साथ देखा जा रहा है। मैं दोहराना चाहती हूं कि वित्त मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों की चिंताओं पर गौर किया जाएगा और उनका पूरी तरह से समाधान होगा।

पीएमसी बैंक घोटाले से वित्त मंत्रालय का कोई लेना देना नहीं
हम ग्राहकों की उचित चिंताओं को समझते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा था, पीएमसी बैंक घोटाले मामले से वित्त मंत्रालय का सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं है क्योंकि आरबीआई इस क्षेत्र का नियामक है। मगर मैं अपनी तरफ से इस मामले में क्या हो रहा है और इसे देखूंगी और इस बारे में विस्तार से अध्ययन करने के बाद मैंने अपने मंत्रालय के सचिवों से ग्रामीण विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को कहा है।

Previous article16 अक्टूबर 2019
Next articleKBC 11 : बिहार का ये शख्स बना करोड़पति…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here