कुमार गौरव : इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों के शिक्षकों और कर्मचारियों का मोबाइल नंबर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मांगा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के तीन-तीन शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में परीक्षा कार्यक्रम व्यवस्था में शामिल दो कर्मचारियों के साथ साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 परीक्षा से संबंधित पूर्व की तैयारियों की विस्तृत जानकारी मिल गई है।विगत परीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र पर कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं। केंद्र अधीक्षक के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने पर कतिपय मामलों में मोबाइल बंद होने अथवा पहुंच से बाहर होने की सूचना मिलती है। जिसकी वजह से निर्बाध एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन पर काफी प्रभाव पड़ता है।ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
20734 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू ने बताया कि इस साल जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में करीब 20 हजार 734 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आगामी इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।परीक्षा केंद्रों के चयन की रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मांगे जाने पर परीक्षा केंद्रों के शिक्षकों और कर्मचारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिया गया है ।
इन केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा
आरपीसी हाईस्कूल पूर्णिया, डॉन बॉस्को स्कूल पूर्णिया, पूर्णिया कॉलेज, ब्राइट कैरियर स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय पूर्णिया, जिला स्कूल पूर्णिया, पूर्णिया हाई स्कूल रामबाग, पूर्णिया, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल,पूर्णिया, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,पूर्णिया ,सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल,पूर्णिया, मिल्लिया पॉलटेक्निक ,पूर्णिया, मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल,रामबाग ,पूर्णिया, नेशनल डिग्री कॉलेज,रामबाग,पूर्णिया, एसएनएसवाय इंटर कॉलेज ,रामबाग,पूर्णिया, बीबीएम हाई स्कूल,भट्ठा बाजार,पूर्णिया ,बिजेंद्र पब्लिक स्कूल,मरंगा,पूर्णिया, उर्सलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल ,पूर्णिया, पूर्णिया महिला कॉलेज,पूर्णिया, अंचितशाह हाईस्कूल,बेलौरी, मोहनलाल बजाज गर्ल्स हाईस्कूल,गुलाबबाग, जवाहर लाल नेहरी स्मारक हाईस्कूल ,पूर्णिया, राजकीय पॉलटेक्निक, पूर्णिया, मातूराम गर्ल्स हाईस्कूल, बनमनखी, सुमरित हाईस्कूल बनमनखी, जीएलएम कॉलेज, बनमनखी, बीएनसी कॉलेज धमदाहा ,प्रोजेक्ट+2 बालिका उच्च विद्यालय,धमदाहा ,उच्च विद्यालय,धमदाहा ,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,बायसी ,उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी ,मिडिल स्कूल,बायसी को शामिल किया गया है।