प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही बंगाल ने फाइनल में अपनी जगह पक्की ली है। वॉरियर्स ने पूर्व विजेता यू-मुम्बा को रोमांचक मुकाबले में 37-35 से शिकस्त दिया। फाइनल में बंगाल वॉरियर्स का सामना दबंग दिल्ली के साथ होगा। दबंग दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल शनिवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल दो ऐसी टीमों के बीच होगा जो पहली बार फाइनल में पहुंची हैं।

इस लिहाज से पीकेएल को इस बार नया चैंपियन मिलना तय है। दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमें पहले पांच मिनट तक 3-3 से बराबरी पर थीं। इसके बाद अगले 10 मिनट में अपने कप्तान मनिंदर सिंह के बिना खेल रही बंगाल ने चार अंकों की बढ़त बना स्कोर 14-10 कर लिया। बंगाल ने यहां से अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 18-12 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। बंगाल ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए अंततः मैच को अपने पाले में करने में सफल रही। विजेता बंगाल के लिए सुकेश हेगडे ने आठ और मोहम्मद नबी बक्श ने पांच अंक लिए। मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर-10 लगाते हुए 11 अंक लिए। वहीं, संदीप नरवाल को पांच अंक मिला।

Previous articleकरवा चौथ पर सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आईं नुसरत जहां…
Next article2020 तक FATF की ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here