इंदौर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश निवेशक सम्मेलन-2019 का आयोजन किया। इस विशेष समाहरोह में सीएम कमल नाथ ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया है। बता दें कि इन्दौर में ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश निवेशक सम्मेलन-2019 का आयोजन किया जा रहा है।

बड़े निवेश की संभावना
प्रदेश में बेरोजगार युवा और व्यापार जगत को इस आयोजन से बहुत बड़े ​निवेश की उम्मीद है। इस आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों के लिए बहुत खास इंतजाम किए गए है। सीएम कमल नाथ के संबोधन के बाद मुख्य सचिव एस.आर मोहंती ने वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि, इस सम्मेलन का प्रांरभ में पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे सभी ने बहुत उत्सुकता से देखा। लेकिन इस आयोजन के सबसे प्रमुख आकर्षण उद्योगपति मुकेश अंबानी आयोजन में अपनी व्यस्तता के चलते नही आ पाए। इसलिए उन्होने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सभी को संबोधित किया। कयास लगाए जा रहे कि इस आयोजन से मध्यप्रदेश को 1 लाख करोड़ तक का भारी निवेश मिल सकता है।

Previous articleदिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को 6 महीने की जेल…
Next article20 अक्टूबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here