पीएम नरेंद्र मोदी ने नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से मंगलवार को मुलाकात की। अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा है कि यह मुलाकात बेहद अच्‍छी रही। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि, मानव सशक्तिकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का नजरिया साफ़ है। हमारे बीच कई विषयों पर बात हुई। देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।

अभिजीत बनर्जी की मां ने किया था अलर्ट, पीएम से सोच समझकर करें बात..
गौरतलब है कि अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला देवी पीएम मोदी के साथ मुलाकात को लेकर बेटे को अलर्ट करना चाहती थीं। अभिजीत ने मोदी सरकार की अर्थनीति की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि घट रहे डिमांड से चिंताजनक स्थिति है, डेटा भी संदिग्‍ध है। दरअसल निर्मला देवी चाहती थीं कि अभिजीत पीएम मोदी से सोच-समझकर बात करें।

देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर की चर्चा
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नोबेल विजेता ने शुक्रिया अदा किया और कहा है कि, यह मुलाकात मेरे लिए बेहद अच्‍छी रही। पीएम मोदी ने मुझे काफी वक्‍त दिया। इस दौरान हमने देश की अर्थव्‍यवस्‍था व हालात पर बात की। उन्‍होंने भारत को लेकर अपनी सोच पर मुझसे विचार विमर्श किया। हमारे बीच और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि साल 2019 में अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

Previous article23 अक्टूबर 2019
Next articleकेंद्र सरकार ने अमेजन और फ्लिपकार्ट से मांगी रिपोर्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here