जेल में कैद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर हैं। नवाज शरीफ का ब्लड प्लेटलेट काउंट काफी अधिक कम हो गया है और उन्हें इमरजेंसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में जेल में कैद हैं, सोमवार की रात को उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवाज की हालत गंभीर
लाहौर स्थित शरीफ मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज का प्लेटलेट काउंट 1,40,000 से 4,50,000 के बीच होना चाहिए। किन्तु फिलहाल यह घटकर महज 12,000 रह गया है, जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है। इस इमरजेंसी हालात के बाद उन्हें तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉ अदनान खान ने एक ट्वीट करते हुए बताया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट बेहद कम हो गया है। इसके कई कारण हैं, उन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है।

नवाज शरीफ गंभीर प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त
डॉ. खान ने बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान की एंटी करप्शन एजेंसी नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो के लाहौर स्थित सेल में नवाज शरीफ से मिले और उनका हाल चाल जाना। डॉ. खान ने कहा है कि नवाज शरीफ गंभीर प्रकार की कई जानलेवा बीमारियों के खतरों से लड़ रहे हैं, ये काफी गंभीर स्थिति है और उन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए।

Previous articleबीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे ‘दादा’
Next articleझारखंड ELECTION : चुनाव से पहले कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here