कर्नाटक के कद्दावर कांगेस नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष कर्नाटक में अपने पार्टी के इस संकटमोचक से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं। सोनिया सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ पहुंचीं। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे मुलाकात हुई। एक सूत्र ने बताया कि सोनिया कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार की खैरियत जानने के साथ-साथ उनके प्रति एकजुटता जताने के लिए गई थीं।

तिहाड़ जेल में बंद शिवकुमार
मनी लांड्रिंग मामले के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी तिहाड़ पहुंचकर मुलाकात की थी। डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुना सकता है। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने उनकी जमानत याचिका पर 17 अक्तूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिखा था।

ईडी ने जमानत याचिका का किया विरोध
याचिका में दावा किया गया है कि यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर उन्हें रिहा किया गया तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस – जेडीएस सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Previous articleझारखंड ELECTION : चुनाव से पहले कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल
Next articleमीडिया मुझे मोदी विरोधी बातें करने के लिए उकसाएगा, लेकिन मुझे फंसना नहीं है : अभिजीत बनर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here