भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज संपन्न होने के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की इस ताजी रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है। जबकि कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में अपने कुछ अंक गंवाए हैं। रोहित शर्मा ने सीरीज में 500 से अधिक रन ठोंके। रोहित शर्मा पहली बार आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं। आखिरी टेस्ट मैच में रांची में दोहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।

शर्मा ने टेस्ट मैच में खेली 212 रन की पारी
रोहित शर्मा विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के बाद टॉप 20 में पहुंचे थे, लेकिन पुणे में जल्दी आउट होने की वजह से वे 22वें स्थान पर पहुंच गए थे। शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 212 रन की पारी खेली थी। इसी पारी के दम पर उन्होंने 12 पायदानों की छलांग लगाई है, जबकि विराट कोहली ने अपनी टेस्ट रैंकिंग में 10 रेटिंग प्वाइंट्स गंवा दिए हैं। विराट कोहली रांची टेस्ट मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वे स्टीव स्मिथ(937) से सिर्फ एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर थे।

टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल रोहित शर्मा
रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आइसीसी की टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में शामिल हैं। रोहित टेस्ट में नंबर 10, वनडे में 2 और टी20 में नंबर 8 पर हैं। वहीं, विराट कोहली वनडे में नंबर 1, टेस्ट में नंबर 2 और टी20 में नंबर 10 पर विराजमान हैं। रोहित से पहले गौतम गंभीर भी तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में शामिल रहे हैं।

Previous articleसांड की आंख पहले दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल…
Next articleपिता नवाज़ शरीफ का हाल जानने पहुंची मरियम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here