एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन उसके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं है। वहीं परिणाम आने के बाद उसकी गठबंधन पार्टी शिवसेना ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वह मुख्यमंत्री पद देने की मांग कर रहे है।

ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा मुख्यमंत्री पद अपने पास ही रखना चाहती है लेकिन शिवसेना ने उसे ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का ऑफर दिया है। जिसके कारण दोनों के बीच एक राय नहीं बन पा रही है। इसी बीच सोमवार को शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री दिवाकर राउते और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए अलग-अलग राजभवन पहुंचे। माना जा रहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है।

अभी तक कोई एजेंडा तय नहीं
अपने बयान में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, अभी तक कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है। सरकार गठन को लेकर बातचीत होगा। मुख्यमंत्री राज्यपाल को राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के बारे में बताएंगे, विशेष रूप से अगली सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाएगा। शिवसेना नेता राउते भी अपनी पार्टी के विचार प्रस्तुत करेंगे खासतौर से जो शिवसेना विधायकों की बैठक में लिया गया निर्णय होगा।

Previous articleसऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी रवाना..
Next articleLIVE: Press Conference on Minimum Wages issue, Aam Aadmi Party – Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here