बीसीसीआई के अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद सौरव गांगुली से किसी बड़े फैसले की उम्मीद थी। जानकारी के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली डे-नाइट टेस्ट मैच कराए जाने की पहल की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से दोनों देशों के बीच एक डे नाइट टेस्ट कराए जाने की पेशकश कर दी है।

गांगुली ने संभाला अध्यक्ष पद
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसी महीने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला है। लंबे समय से डे नाइट टेस्ट कराए जाने की वकालत कर रहे गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद इस मैच को कराए जाने की संभावना बढ़ी है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत भी अपने पहले डे नाइट टेस्ट के लिए जल्दी ही मैदान पर उतरेगा। भारत ने अब तक एक भी डे नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है और अब ऐसा संभावना है कि कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ वह इसकी मेजबानी कर सकता है।

डे नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव
अगर आपको नही पता तो बता दें कि बीसीसीाई ने भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा है। दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है और बीसीसीआई ने इस मैच को डे नाइट कराए जाने की बात की है।

Previous articleबच्चन पार्टी में जाह्नवी कपूर का जलवा…
Next articleसऊदी अरब के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here