रविवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश होने से संभावना जताई जा रही है, कहा जा रहा है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी। हालांकि वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब की श्रेणी में बनी हुई है। पूरे एनसीआर में धुंध छाई हुई है। इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली -एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही थी।

‘सफर इंडिया’ के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 411 (बहुत खराब) और पीएम 2.5 का स्तर 260 (गंभीर) था। सफर इंडिया के अनुसार सोमवार को प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है और वायु गुणवत्ता में भी सुधार हो सकता है। रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक में पीएम 2.5 का स्तर 388 (बहुत खराब) और पीएम 10 का स्तर 424 (गंभीर) रहा है। पूसा में पीएम 2.5 का स्तर 403 (गंभीर), पीएम 10 का स्तर 397 (बहुत खराब) दर्ज किया गया है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर पीएम 2.5 का स्तर 395 और पीएम 10 का स्तर 332 दर्ज किया गया है। आईआईटी में पीएम 2.5 का स्तर 385 पीएम 10 का स्तर 409 रहा है। मथुरा रोड पर पीएम 2.5 का स्तर 429 और पीएम 10 का स्तर 430 रहा है। वहीं लोधी रोड पर पीएम 2.5 का लेवल 402 और पीएम 10 का लेवल 312 दर्ज किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5 का स्तर 441 और पीएम 10 का स्तर 432 रिकॉर्ड किया गया। नोएडा में हालात और भी गंभीर है यहां पीएम 2.5 का स्तर 482 र पीएम 10 का स्तर 489 रहा है।

Previous articleझारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू
Next articleबैंकॉक में ‘सवास्दी PM मोदी’ कार्यक्रम, पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here