बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ उनकी सांड की आंख रिलीज हुई है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई। फिल्म में तापसी पन्नू ने एक बुजुर्ग शार्प शूटर दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया था। तापसी के किरदार को काफी सराहा भी गया था। वहीं कुछ दिनों पहले ही तापसी पन्नू को सोशल मीडिया ट्रोलर्स द्वारा काफी ट्रोल किया गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने ये कह कर ट्रोल कर दिया कि तापसी बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रॉब्लमैटिक एक्ट्रेस में से एक हैं। मुझे नहीं पता कि वो ये बात जानती है या नहीं।

ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका करारा जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने सभी ट्रोलर्स को चुप करा दिया। तापसी पन्नू ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि मुझे पता है और मेरे माता-पिता भी मानते हैं कि मैं काफी प्रॉब्लमैटिक हूं। रिपोर्टर पर तंज कसते हुए तापसी ने कहा कि मैं आगे भी इस तरह की रहूंगी, आशा करती हूं कि आपके पास मुझे सहन करने की थोड़ी ज्यादा शक्ति हो जाए। इसके बाद एक और अन्य यूजर ने उनके इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि और जब #Thappad आएगी तब क्या होगा ?

फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी तापसी पन्नू
अपने बयान में जिसका जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि Uffff! I will be a problem of so many after that ok will let them LIVE until then. तापसी पन्नू जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आने वाली हैं, जिसे अनुभव सिन्हा ने बनारस मीडिया वर्क्स के बैनर तले निर्मित किया है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, मनोज पाहवा, शरमन जोशी और पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। थप्पड़ फिल्म एक ऐसी महिला उन्मुख विषय पर आधारित है, जो महिलाओं को टाइपकास्ट करने वाली कहानियों को परिभाषित करती है।

Previous articleजम्मू कश्मीर में खुलेगा पहला नागरिक सचिवालय
Next articleमेसी की अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम में वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here