अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच डाला है। उसने मेजबान भारत को पहले टी20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की भारत पर पहली विजय है। इस परिणाम के साथ ही मेहमान टीम ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। बांग्लादेश की जीत के हीरो मुशफिकुर रहीम (60*) रहे। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार (7 नवंबर) को खेला जाएगा।

154 रन बनाकर बांग्लादेश ने जीता मुकाबला
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर टी20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने आई है। दोनों टीमें पहले टी20 श्रृंखला खेल रही हैं। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला रविवार को खेला गया था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 148 रन बनाए। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 19।3 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता मैच
बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम 18 गेंदों पर 35 रन की जरूरत थी। उस वक़्त मुशफिकुर रहीम और कप्तान महमूदुल्लाह क्रीज पर थे। स्लो पिच पर यह टारगेट आसान नहीं था लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच जीत लिया।

Previous articleभारत को अभी भी आतंकवादी संगठनों से खतरा : अमेरिका
Next articleकरीना कपूर के इस बेहतरीन अंदाज को देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here