वित्तीय कार्रवाई कार्य बल(FATF) की ओर से पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। एफएटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, फरवरी 2020 के बाद भी पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में रखा जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ होगी ये कार्रवाई
अपने बयान में एफएटीएफ के अधिकारियों ने कहा है कि मुख्य रूप से अपनी जोखिम प्रोफ़ाइल और दो युगपत मूल्यांकन के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई की जा सकती है।
टैक्स के रूप में 35 मिलियन डॉलर वसूले
गुरुवार को अधिकारियों ने एक संसदीय पैनल को यह जानकारी दी, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने सूचना विनिमय व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा रिपोर्ट की गई पाकिस्तान की 7.4 अरब डॉलर की विदेशी संपत्ति पर टैक्स के रूप में लगभग 35 मिलियन डॉलर ही वसूल किए हैं।