पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि, पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर के पहले जत्थे में गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल भी शामिल होंने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले आधिकारिक जत्थे में शामिल होकर आने वाले 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने वाले हैं।

सिद्धू को भी कार्यक्रम में जाने की मिली अनुमति
वहीं करतारपुर कॉरिडोर पंजाब के डेरा बाबा नानक साहिब को पाकिस्तान में स्थित सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है और सनी देओल के साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। इसी के साथ आपको पता हो कि बीते दिनों ही सिद्धू ने विदेश मंत्रालय में करतारपुर कॉरिडोर जाने की अनुमित देने की अर्जी लगाई थी और बीते गुरुवार शाम ही उनको मंजूरी दी जा चुकी है।

सिख जत्थे में शामिल होंगे सनी
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होने वाले हैं। हाल ही में हुई इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गदर फिल्म के तारा सिंह की याद आ गई क्योंकि इस फिल्म में तारा सिंह का किरदार सनी देओल ने ही निभाया था और उनका एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था- एक कागज पर मुहर नहीं लगेगी तो तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा? ऐसे में इस बार सनी देओल बिना कागज के ही पाकिस्तान जाने वाले हैं जिससे वह ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहे हैं।

Previous articleFATF ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
Next articleनासा का मानव मिशन 2024, चांद के पुराने नमूनों का किया विश्‍लेषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here