महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस शुक्रवार को राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यरी से मिलने पहुंचे। एजेंसी के अनुसार उन्‍होंने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। विधानसभा का कार्यकाल आज पूरा हो गया है। वह प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।

जनता ने भाजपा-शिवसेना को दिया बहुमत
इससे पहले गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से महाराष्ट्र भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने भाजपा-शिवसेना ‘महायुति’ को बहुमत दिया है। सरकार बनाने में देरी हो रही है, अब तक सरकार बन जानी चाहिए थी। हम राज्य में कानूनी विकल्पों और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मिले। हम आलाकमान से चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

विधायकों की बैठक खत्म
शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की मातोश्री (शिवसेना मुख्यालय) में हो रही बैठक खत्म हो गई है। विधायकों ने उद्धव ठाकरे पर फैसला छोड़ दिया है। बैठक के बाद शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा कि, ‘हम अगले दो दिनों के लिए होटल में रुकेंगे। हम वही करेंगे जो उद्धव ठाकरे करने के लिए कहेंगे।

Previous articleपानीपत का ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर है ये फिल्म..
Next article“ढाई-ढाई साल सीएम” वाली बात से गडकरी ने किया इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here